Story kahani in hindi

Author:

Story kahani in hindi

Story kahani in hindi, मुझे ऐसा लगता है कि आज तुम बहुत उदास बैठे हो क्योंकि हर रोज मुझे यह सब कुछ नजर नहीं आता आज तुम्हारी कुछ खामोशी ज्यादा देखी जिसकी वजह से मुझे चिंता हो रही है तुम्हें क्या हुआ यह तुम बात नहीं कर रहे हो मुझे ऐसा लगता है कि तुम्हारे अंदर जो परेशानी है

समस्या कम हो सकती है कहानी :- Story kahani in hindi

Story kahani in hindi
Story kahani in hindi

वह बहुत बढ़ गई है अगर तुम परेशानी मुझे बता देते हो तो शायद इससे वह कम हो सकती है वह आदमी चुपचाप बैठा था और उसकी पत्नी उससे सवाल पूछ रही थी शायद वह बात नहीं करना चाहता था क्योंकि आज बहुत दुखी नजर आ रहा था लेकिन वह बहुत दुखी क्यों होता है इस बात को बताना नहीं चाहता शायद वह अपनी समस्याओं को छुपाए रखना चाहता है

एक दिन की मदद की कहानी इन हिंदी

पत्नी बार-बार पूछ रही थी कि तुम्हें मुझे बता देना चाहिए क्योंकि तुम बहुत परेशान लग रहे हो जैसे ऑफिस से आए हो तुम्हारी परेशानी मुझे नजर आ रही है लेकिन तुम बताना नहीं चाहते ऐसा क्या हुआ था वह आदमी कहता है कि मैं इसलिए नहीं बताना चाहता क्योंकि इस समस्या का कोई हल नहीं है और मुझे पता है कि यह समस्या मुझे ही दूर करनी है

 

इसलिए मैं बताना जरूरी नहीं समझता लेकिन पत्नी कहते हैं कि अगर तुम किसी बात को छुपाते हो तो यह तुम्हारे लिए भी समस्या है क्योंकि तुम उसे अंदर सोच सोच कर परेशान होते हो जिसकी वजह से तुम जीवन में कुछ नहीं कर सकते हैं पति को लगता है कि शायद बता देने से मन हल्का हो सकता है इसलिए अपनी पत्नी को कहता है कि आज कल ऑफिस में मैं बहुत परेशान हो रहा हूं क्योंकि मुझे अधिक काम दिया जा रहा है

तीन परियों की हिंदी कहानी 

जिससे कि मुझे परेशानी बढ़ रही है मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि यह सब क्यों हो रहा है मैं सोचता हूं कि यह काम जल्दी पूरा हो जाए लेकिन वह और अधिक काम दे देता है जिसकी वजह से मेरा समय बहुत अधिक लग रहा है और मैं कुछ भी नहीं सोच पा रहा हूं जब पत्नी ने यह बात सुनी तो समझ गई कि यह ऑफिस की समस्या है लेकिन ऑफिस की समस्या को कैसे समझ सकती है

 

क्योंकि वह पूरी तरह से नहीं जानती है कि ऑफिस में ऐसा क्या होता है जिसकी वजह से वह अधिक काम कर रहे हैं तभी पत्नी ने पूछा कि तुम्हें अधिक काम क्यों दिया जाता है तभी पति कहता है कि शायद उन्हें लगता है कि मैं सही से काम कर सकता हूं इसलिए मुझे ही सभी काम दिए दिए जाते हैं जिसकी वजह से मेरा काम अधिक हो गया है और मेरी परेशानी भी बढ़ गई है

हमारी एक नयी हिंदी कहानी

तभी पत्नी कहती है कि तुम इस बारे में अपने बॉस से बात करनी चाहिए क्योंकि तुम से अधिक काम दिया जा रहा है तो इससे तुम ही परेशानी हो रही है अपनी पत्नी की बात सुनकर पति को लग रहा था कि ठीक है यह मुझे बॉस बॉस बात करनी पड़ेगी क्योंकि अगर मैं बात नहीं करूंगा तो यह काम का वजन अधिक होता चला जाएगा जिससे कि मेरी समस्या बढ़ जाएगी जीवन में बहुत सारी समस्या होती है लेकिन हमें उन समस्या को दूर करना चाहिए

 

अगर हम उन्हें सोचते रहेंगे उनके बारे में कुछ भी विचार नहीं करेंगे और उन्हें दूर करने के लिए कुछ भी नहीं सोचेंगे तो वह बढ़ती जा सकती है और एक समय ऐसा आएगा कि आप समस्या समझ नहीं पायंगे और आप बहुत बड़ी परेशानी बन सकते हैं यह कहानी है इसलिए बताई जा रही है कि जीवन में आपके सामने भी कोई ना कोई समस्या आती है लेकिन समाधान आप ही के पास होता है

पति-पत्नी की कहानी

Story kahani in hindi, अगर आप उस समस्या को दूर करने पर विचार करते हैं तो वह कम हो सकते हैं अगर आप उस पर विचार नहीं करते हैं तो वह बढ़ती जाती हो फिर एक दिन ऐसा भी आता है कि वह समस्या दूरी नहीं होती इसलिए अगर आपको भी किसी तरह की समस्या है तो आप समस्या का हल खोज सकते है चाहिए क्योंकि आप ही उसे हल कर सकते हैं 

मालिक और नौकर की समस्या कहानी :- Story kahani in hindi

तुम्हें आज क्या हुआ है तुम कोई भी काम नहीं कर रहे हो नौकर अपने मालिक से कहता है कि आज मेरी तबीयत कुछ खराब है जिसकी वजह से मैं काम नहीं कर पा रहा हूं लेकिन आप चिंता ना करें मेरी तबीयत जैसे ही सही होगी मैं जल्दी ही काम करना शुरु कर दूंगा आप इस बारे में सोच कर परेशान ना होना

 

क्योंकि आपने मुझे रखा है इसलिए मुझे लगता है कि आपका काम बहुत जरूरी है लेकिन मेरी तबीयत खराब होने की वजह से मैं यह काम नहीं कर पा रहा हूं अब मैं थोड़ा आराम कर लेता हूं जिसके बाद में आपका यह काम जरूर कर लूंगा जब मालिक ने आवाज सुनी तो वे कहते हैं कि तुम्हें परेशान होने की जरूरत नहीं यह सुनकर नौकर डर जाता है

 

उसे लगता है कि शायद मालिक उसे काम से निकालना चाहते हैं इसलिए वह ऐसा कह रहे हैं नौकर यह सुनकर कहता है कि मुझे काम से मत निकालना मेरे पास और कोई काम नहीं है मेरी तबीयत खराब है इस वजह से मैं आपसे कह रहा था आप अगर नाराज होते हैं तो मैं आराम नहीं करता हूं मैं पहले आप का काम कर लेता हूं बाद में मैं आराम कर लूंगा

 

यह सुनकर है मालिक कहता है कि ऐसी कोई बात नहीं है मैं भी समझता हूं कि की तुम्हारी तबियत खराब है जिसकी वजह से तुम काम नहीं कर पा रहे हो लेकिन तुम्हारा सोचना गलत है कि मैं तुम्हें काम से निकाल दूंगा मुझे पता है कि सभी लोग बीमार पड़ते हैं इसलिए आराम करना चाहिए तुम भी बीमार हो इसलिए तुम्हें भी आराम करना चाहिए आज का काम करने की जरूरत नहीं है

 

तुम आराम करो और जब तबीयत ठीक हो जाएगी तो तुम काम पर आ जाना यह सुनकर मैं नौकर सोचता है कि मैं मालिक के बारे में हमेशा ही बुरा सोचता था मुझे ऐसा लगता था कि मालिक बहुत ही कड़क इंसान है और किसी की भी तकलीफ को नहीं समझते हैं लेकिन आज मुझे समझ में आ गया कि मालिक भी सभी की तकलीफों को समझते हैं और उन्हें समझाते हैं कि जीवन में हमें सभी समस्याओं को ध्यान में रखते भी आगे बढ़ना होता है

 

जीवन में समस्या सभी के सामने आती है तो इसका मतलब यह नहीं कि हमें उनसे घबराना नहीं चाहिए और उन से डर कर भाग जाना चाहिए बल्कि हमें समझना चाहिए कि वह क्यों आए हम उन्हें कैसे दूर कर सकते हैं और उसके बाद हम उन पर विचार कर सकते हैं इसलिए सभी लोगों को यह समझना चाहिए कि हर इंसान के अंदर एक कोमल मन होता है

 

Story kahani in hindi, जो कि वह समझता है कि दूसरे की परेशानी को, क्योंकि हमारा मन समझता है कि जब हम कि समस्या में होते हैं तो हम उसका समाधान नहीं कर पाते और उसी तरह हर इंसान समस्या में होता है उसके समाधान करने में थोड़ा समय लगता है इसलिए सभी इंसानों को एक दूसरे के बारे में समझना चाहिए उन्हें समझने की कोशिश करनी चाहिए 

लड़के की समस्या हिंदी कहानी :- Story kahani in hindi

जब उस लड़के ने देखा की समस्या बहुत बढ़ गयी है अब उनके पास खाने को भी कुछ नहीं हो पाया है. तो वह अपनी माता से कहता है की अब मुझे भी कुछ काम करना होगा. माता कहती है की मुझे लगता था. तुम एक दिन पढ़कर एक अच्छे आदमी बन सकते हो मगर अब यहां पर पढ़ने की बात भी रहने दो. हमारे खाने के लिए भी कुछ नहीं है.

समय का उपयोग हिंदी कहानी

वह लड़का कहता है की माता हमारी समस्या कम हो सकती है, मगर मुझे भी काम करना होगा. यह बात तभी सही होगी. लेकिन माता कहती है हम गरीब है. हम कितना भी काम कर ले. हम सिर्फ भोजन ही खा सकते है. इससे अधिक कुछ नहीं हो सकता है. हमारी समस्या हमेशा बनी रह सकती है. यह सुनकर भी लड़के को लगता है की शायद कुछ हो सकता है. मगर मुझे कोशिश करनी होगी. वह लड़का कहता है की आप चिंता न करे.

 

Story kahani in hindi, हमारा जीवन बदल सकता है. अब लड़का भी काम करने लगता है माता भी काम करती है दोनों मिलकर अब इतना कमा सकते थे की वह अपने जीवन में भूखे नहीं रहते है मगर उनका सपना वह कभी भी पूरा नहीं हो पाया था. वह जो सोचते थे. उसमे कुछ नहीं हो पाया था. मगर उनकी एक समस्या जोकि भोजन की थी. वह पूरी हो गयी थी. जीवन में यह जरुरी नहीं है की आपकी सभी समस्या कम हो सकती है. मगर वह कुछ हद तक कम जरूर हो सकती है. लेकिन एक अच्छी कोशिश से बहुत कुछ बदल सकता है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

Read More Hindi story :- 

यह मेरा घोडा है मोरल हिंदी कहानी

माँ और बेटे की अच्छी हिंदी कहानी