बच्चों की रात की कहानियां

Author:

बच्चों की रात की कहानियां

बच्चों की रात की कहानियां, सोनू को लग रहा था. आज उसे नींद नहीं आ रही है. वह बहुत देर तक बैठा रहता है. तभी दादी आती है. दादी को देखकर सोनू कहता है की मुझे आज नींद नहीं आ रही है. दादी कहती है. कोई बात नहीं है. में तुम्हे एक कहानी सुनाती हु. यह कहानी सुनकर तुम्हे नींद जरूर आ सकती है. कहानी का नाम सुनकर सोनू कहता है मुझे कहानी बहुत अच्छी लगती है. फिर दादी एक रानी की कहानी सुनाती है.

छोटे बच्चों की कहानियां :- बच्चों की रात की कहानियां

बच्चों की रात की कहानियां
बच्चों की रात की कहानियां

यह बात सु समय की थी. जब राजा महल में नहीं थे. वह अपने दोस्त से मिलने गए थे. मगर अभी आये नहीं थे. उस रात में महल में चोर आ गए थे. जब सैनिक को पता चल गया था. महल में चोर आये है. वह उनका पीछा करते है. क्योकि महल में कोई भी वस्तु वह चोर चुरा सकते थे. महल में शोर हो गया था. जिसकी वजह से रानी जाग गयी थी. रानी को लग रहा था. महल में कुछ हुआ है. इसलिए वह सैनिक पूछती है. सैनिक कहता है की महल में चोर आये है. यह सुनकर रानी उन चोरो की खोज करती है. क्योकि चोरो का पकड़ा जाना बहुत जरूरी था, 

अकबर बीरबल और नगर की समस्या

महल में राजा भी नहीं है. वह चोर भगा रहे थे अब सैनिक को भी नज़र आते है. मगर सैनिक से बचकर भाग जाते है. लेकिन रानी को लगता है. यह ठीक नहीं है. वह चोर भाग रहे है. इसलिए रानी उनका पीछा करती है. सैनिक देखते है की रानी अकेली ही चोर का पीछा कर रही है. इसलिए वह भी उनके साथ में जाते है. जब चोर पीछे देखते है की रानी आ रही है. उनके साथ में सैनिक भी है. उसके बाद चोर कहते है की हमे यह से जल्दी जाना होगा.

एक दिन की मदद की कहानी इन हिंदी

वह लोग हमे पकड़ सकते है. इसलिए वह चोर भागते रहते है. मगर रानी को पता है

अगर आज वह भाग जाते है. तो वह कभी हतः में नहीं आ सकते है.

इसलिए रानी सैनिक से कहती है उन्हें भागना नहीं चाहिए सैनिक भी उन्हें घेर लेते है.

रानी ने चोरो को पकड़ लिया था.

ऊंट, शेर और भेड़िया की नई मोरल कहानी

अब उन्हें महल लेकर आते है.

सेनापति जब आते है उन्हें देखते है वह कहते है की आज मुझे पता चल गया है.

रानी कुछ भी कर सकती है. जबकि सेनापति उनके साथ में नहीं थे.

मगर फिर भी चोरो को पकड़ लिया गया था. उसके बाद चोरो को सजा मिलती है.

तीन परियों की हिंदी कहानी 

सेनापति कहता है की यहां पर राजा नहीं है. मगर अपने वह काम कर दिया है

जोकि राजा ही कर सकते थे. आप महान है. रानी कहती है. यह बात नहीं है.

अगर हम जीवन में कुछ करना चाहते है तो अपने ऊपर भरोसा जरूर रखे

क्योकि जब तक आप भरोसा नहीं करते है तब तक वह काम नहीं होता है.

क्योकि हमारे जीवन में भरोसा ही हमे आगे बढ़ाता है.

पिता परमेश्वर की सच्ची कहानी

यह सुनकर सेनापति कहता है

आप ठीक कहती है. उसके बाद जब राजा आते है, उन्हें भी पता चलता है

की रानी ने बहुत अच्छा काम किया है. अब उन्हें लगता है.

रानी भी राजा के जैसे काम कर सकती है.

किसान की चिड़िया हिंदी कहानी

बच्चों की रात की कहानियां, छोटे बच्चों की कहानियां, उसके बाद दादी की नज़र सोनू पर जाती है. मगर सोनू सो चुका था. यह देखकर दादी को अब कोई चिंता नहीं थी. क्योकि सोनू को नींद आ गयी थी. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.         

खेल का मैदान बच्चों की कहानी :- small story in hindi

आज बच्चों को कुछ भी समझ नहीं आया था. क्योकि उन्हें कोई भी खेल का मैदान नहीं मिल रहा था. वह सभी खेलना चाहते थे. मगर वह किस जगह पर खेल सकते है. सभी बच्चे सोच रहे थे. तभी उन्हें एक घर के सामने खाली मैदान नज़र आता है. वह सोचते है, हमे यही पर खेलना होगा. वह सभी बच्चे खेलना शुरू कर देते है. उसके बाद वह बेट और बोल से खेल शुरू हो जाता है. मगर कब सामने वाले घर का शीशा टूट जाता है.

तीन दोस्तों की अनोखी कहानी

उन्हें यह जब पता चलता है तो वह सभी बच्चे बहुत डर जाते है. क्योकि उनसे बहुत बड़ी गलती हो गयी है. उनका डर बहुत बढ़ गया था. अब वह क्या कर सकते है. उन्हें समझ नहीं आता है. तभी सामने वाले मकान से एक आदमी आता है. वह उन बच्चों के पास आता है. सभी बच्चे बहुत डरे हुए लगते है. उन्हें अब लगता है. आज के बाद वह कभी यह गलती नहीं कर सकते है वह माफ़ी मांगते है. वह आदमी उन्हें देखता है. उसके बाद कहता है. तुम्हारी वजह से मेरा नुक्सान भी हुआ है. मेरे साथ आओ.

एक ईमानदार आदमी की कहानी

छात्र प्रेरणादायक कहानियां

यह सुनकर वह और भी डर जाते है. मगर वह सभी उस आदमी के साथ जाते है.

जब घर के अंदर आते है. वह आदमी उन्हें दिखाता है. की जो बोल उसके घर में आयी थी.

टीवी पर लगी और वह टूट गया है. यह देखकर वह डर भी जाते है माफ़ी मांगते है.

मगर वह आदमी कहता है की मुझे पता है की यह गलती तुमसे अनजाने में हुई है.

मगर क्या तुम जानते हो यह गलती तो है. भले ही यह अनजाने में हुई है.

अगर तुम्हे खेलना था तो तुम मुझसे पूछ सकते थे.

बच्चों की नई कहानियां

बच्चों की रात की कहानियां, छोटे बच्चों की कहानियां, उसके बाद अगर मुझे ठीक लगता तो खेल सकते थे मगर तुमने पूछा नहीं है क्योकि तुम इस बात को समझते नहीं हो. तभी यह गलती हुई है. अगर तुम खेल से होने वाली समस्या को समझते तो यह नहीं होता है. उस आदमी की बात से वह बच्चे समझ गए थे. खेलना बुरा नहीं है. मगर उससे नुक्सान हो जाता है. तो यह बड़ी समस्या है इसलिए सोच समझकर ही किसी मैदान पर खेलना चाहिए. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

एक लालच की कहानी :- बच्चों की बाल कहानियां

जब इंसान के अंदर लालच आता है. उसके बाद उसका जीवन ही बदल जाता है. उसके जीवन में समस्या बहुत अधिक हो जाती है. क्योकि उसे लालच ही नज़र आता है. यह बात उस समय की है. जब वह महिला अपने घर जा रही थी. उसकी नज़र एक पेड़ पर जाती है. उसे लगता है. यह पेड़ बहुत चमक रहा है. इसके पत्ते भी चमक रहे है. आज उसे बहुत धन मिल गया है.

 

उसे बहुत ख़ुशी होती है. वह उस पेड़ के पास जाती है. उस पेड़ के पत्ते सोने के थे. अब उसे लगता है की यह धनवान बनने का समय है. इसलिए वह उन पत्ते को देखती है वह सोने के थे. वह उन पत्तो को तोड़ देती है. उसके बाद वह घर ले जाती है. अपने पति को दिखाती है. पति कहता है की बहुत सोना है. उस पेड़ के पास तो हमे वह लेकर आना होगा. वह हमारे काम आएगा. पत्नी कहती है. में कुछ पत्ते ले आयी हु. यह हमारे काम आ सकते है. हमे अधिक लालच नहीं करना है.

 

मगर सुका पति बहुत लालच करता था. वह कहता है की हमे अधिक धन चाहिए मुझे वह धन लेना है. जिससे हमारा जीवन धनवान हो जाए. मगर पत्नी मना करती है. वह जानती है, अधिक लालच समस्या ही पैदा करता है, मगर पति नहीं सुन रहा था. वह सु पेड़ की तलाश में जाता है. उसे वह पेड़ मिल जाता है. वह सोचता है यहां पर पत्ते सोने के है. मगर पत्तो को तोड़ने में अधिक समय लग सकता है. इसलिए पूरा पेड़ ही लिया जा सकता है. वह पूरे सोने का है. अब वह उस पेड़ को काटने लगता है.

 

बच्चों की रात की कहानियां, छोटे बच्चों की कहानियां, बच्चों की बाल कहानियां, मगर पेड़ नहीं काटा जा सकता था. वह सोने का था. उसके पत्ते आसानी से लिए जा सकते थे. मगर पेड़ को ले जाना बहुत मुश्किल था. मगर वह आदमी नहीं मानता है. वह कोशिश करता है. मगर कुछ नहीं होता है. फिर वह आदमी ही गायब हो जाता है. वह पेड़ की जकड़ में आता है. उसे पेड़ ने पकड़ लिया था. अब उसे वह छोड़ने वाला नहीं था. जब बहुत देर हो जाती है. पत्नी आती है. क्योकि वह अभी तक नहीं आये थे. वह देखती है. पेड़ ने उसे पकड़ लिया है. क्योकि वह लालच कर रहा था. बहुत विनती करने पर वह पेड़ उसे छोड़ देता है. फिर सोने के पत्ते बदल जाते है. उन्हें कुछ नहीं मिलता है जीवन लालच से हमेशा दूर रहे है.

Read more hindi story :-

यह मेरा घोडा है मोरल हिंदी कहानी

सेठ और उसका अंधा घोडा मोरल कहानी