Jadui kahaniya for bandar ki kahani
Jadui kahaniya for bandar ki kahani, बंदर की जादुई कहानी, बंदर को जानवरों से बहुत परेशानी हो गयी थी बंदर को लग रहा था कि जब तक यह जानवर यहां पर आएंगे तब तक मुझे कुछ भी नहीं करने देंगे बंदर बहुत परेशान लग रहा था तभी वह बंदर एक बूढ़े बंदर के पास जाता और कहता है कि यहां के जंगल में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
बंदर की जादुई कहानी :- Jadui kahaniya

मुझे तो यहां पर रहने में बहुत बड़ी समस्या आ रही बूढ़ा बंदर कहता है कि तुम्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है मैं तुम्हें एक ऐसी जादुई चीज के बारे में बताने जा रहा हूं जिसके बाद कोई भी तुम्हें परेशान नहीं करेगा अब मैं बहुत बूढ़ा हो गया हूं मैं उसका प्रयोग नहीं कर सकता अगर तुम चाहो तो उसका प्रयोग बहुत अच्छी तरह कर सकते हो कोई भी जानवर तुम्हारे पास नहीं आएगा सभी तुम से डर के भागने लगेंगे
गिलहरी से सीख की अच्छी कहानी
यह बात सुनकर बंदर बहुत खुश होने लगा और कहने लगा कि
मुझे वहजादुई वस्तु लाकर दो जिसे सभी जानवर मुझसे दूर भागेंगे और
मैं आराम से जंगल में रह सकता हूं
वह बूढ़ा बंदर कहने लगा कि तुम्हें खुद ही कोशिश करनी होगी तुम्हें उस गुफा में जाना होगा
जहां पर वह जादुई वस्तु रखी है तुम्हे अपने पास रखना होगा और
जो भी तुम्हें कोई परेशान नहीं करेगा
वह किसी को भी परेशान नहीं करने देगी बंदर कहता है कि ठीक है मैं उस गुफा से उस जादुई की वस्तु को लेकर आऊंगा और अपने पास रख लूंगा, इसका इस्तेमाल तुम्हें बहुत अच्छी तरीके से करना होगा तुम्हें किसी को परेशान नहीं करना होगा अगर तुम पर कोई मुसीबत आ रही है तो वह मुसीबत दूर हो सकती है वह बंदर उस जादुई वस्तु को लेने के लिए गुफा की और जाता है
कबूतर और शेर की दोस्ती की कहानी
जब गुफा के अंदर जाता है तो गुफा के अंदर एक वस्तु बहुत चमक रही होती है बंदर समझ जाता है कि यही जादुई की वस्तु है इसे ही मुझे लेकर जाना होगा बंदर उस जादू की वस्तु को लेकर बाहर आ जाता है, उसके बाद बंदर बूढ़े बंदर से मिलता है और कहता है कि यह जादुई वस्तु तो मैं ले आया हूं but मुझे इसका इस्तेमाल कैसे करना होगा तभी बूढ़ा बंदर कहने लगा कि इसका इस्तेमाल तुम्हें करने की जरूरत नहीं है
तुम्हें अपने पास रखना होगा जब भी तुम पर कोई मुसीबत आएगी
वह मुसीबत दूर हो जाएगी बंदर को विश्वास नहीं हो रहा था कि
यह मुसीबत दूर कैसे कर सकती है अब मुझे तो यकीन नहीं हो रहा है
बूढ़ा बंदर ने कहा कि तुम्हें यकीन करने की जरूरत है क्योंकि तुम्हारे पास यह जादू की वस्तु है
अगर यह जादुई वस्तु तुमसे खो जाती है तो यह दोबारा कभी भी नहीं मिलेगी और यह गायब हो जाएगी
मोटू और पतलू की कहानी
वह बंदर जादू वस्तु लेकर शेर के पास जाता है वह जानना चाहता है कि यहजादुई की वस्तु किस तरह काम करती है बंदर शेर के सामने जाकर खड़ा हो जाता है और शेर को परेशान करने लगता है शेर कहता है कि अगर तुम मुझे ज्यादा परेशान करोगे तो यह तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा बंदर समझ गया था कि शेर को गुस्सा आने वाला है और वह मुझ पर हमला करेगा तभी मुझे पता चलेगा कि यह जादुई कैसे काम करती है
शेर को बहुत गुस्सा आ चुका था बंदर पर हमला करने वाला था कि बंदर वहां से गायब हो गया से कुछ भी समझ नहीं पा रहा था कि अचानक बंदर गायब हो गया यह कैसे हो सकता है बंदर गुफा में आ चुका था और वहां से निकल कर बूढ़े बंदर से मिलता है और कहता है कि आज मैंने शेर को परेशान किया और मैं अचानक गायब हो गया और उसके बाद गुफा में पहुंच गया बूढ़े बंदर ने कहा कि मैंने तुम्हें पहले ही कहा था कि इसका इस्तेमाल बहुत ध्यान से करना
अकबर बीरबल की नयी कहानी
तुम किसी को बिना वजह परेशान नहीं कर सकते यह अच्छी बात नहीं है और तुम वही काम कर रहे हो जो मैंने मना किया था बंदर कहता है कि वह आगे से ऐसा नहीं करूंगा but बंदर की आदत कैसे सुधर सकती थी बंदर हमेशा ही सभी को परेशान कर रहा था जबकि जादुई वस्तु अपना काम कर रही थी but जादू की वस्तु गायब हो गई क्योंकि बंदर उसका इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर नहीं किया था वह बूढ़े बंदर के पास आता है और कहता है कि वह jadui वस्तु गायब हो गई है
तीन सबसे अच्छी मोरल कहानी
बूढ़ा बंदर कहता है कि मैंने तुम्हें बहुत बार समझाया था कि तुम्हें ऐसा काम नहीं करना चाहिए but तुमने किसी की बात नहीं सुनी वह गायब हो गई है अब वह हमें नहीं मिलेगी मैं बंदर निराश हो जाता है क्योंकि उसकी सुरक्षा करने के लिए कोई भी नहीं था इसलिए जीवन में कभी भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे कि दूसरों को परेशानी हो अगर आपको jadui kahaniya for bandar ki kahani पसंद आएगी तो आगे शेयर करें कमेंट करके हमें बताए
जादुई गुफा की नई हिंदी कहानी :- jadui kahaniya for bandar ki kahani
वह गुफा जादुई थी. मगर यह बात कोई नहीं जानता था. एक दिन एक बंदर जोकि बहुत तेज बारिश से बचना चाहता था. उस गुफा को देखता है. उसे लगता है. यह गुफा बहुत अच्छी हो सकती है. बाहर बारिश हो रही है. मुझे इस गुफा के अंदर जाना चाहिए. वह बंदर जादुई गुफा के अंदर जाता है. वह सोचता है. यह गुफा देखने में बहुत अच्छी है. मुझे इसे ही अपना घर बनाना चाहिए. लेकिन बंदर को बहुत भूख लगी थी.
तीन परियों की हिंदी कहानी
बाहर वह जा नहीं सकता था. वह अपने मन में सोच रहा था.
मुझे कुछ फल अपने साथ लाने चाहिए थे. अब मुझे बहुत भूख लगी है.
मगर यहां पर कुछ नहीं है. कुछ समय बाद ही बहुत अधिक फल बंदर के पास आते है.
वह उन्हें खाता है. बंदर समझ गया था. यह गुफा मुझे खाना भी देती है.
अब क्या था. वह बंदर उस गुफा में रहने लगता है.
अब उसे भोजन की तलाश में कही भी जाना नहीं था. वह अब राजा बन गया था.
उसके पास जो भी वह सोचता था. आ सकता था. यह जादुई गुफा बहुत अच्छी है.
बंदर उस गुफा को छोड़कर कही नहीं जाता था.
एक दिन की बात है. उसका एक साथी आता है. वह बहुत ही घमंडी था. यह बात बंदर जानता था. बंदर का साथी कहता है अब तुम मुझे नज़र नहीं आते हो. वह बंदर कहता है. में अब राजा बन गया हु. मुझे जो भी चाहिए. वह अपने आप आ जाता है. यह सुनकर बंदर का साथी कहता है. तुम शायद सपना देख रहे हो. यहां पर ऐसा कुछ नहीं होता है. मगर बंदर मन में सोचता है. वह फल आ जाता है. यह देखकर बंदर का साथी पूछता है. यह कैसे होता है. वह बंदर उसे जादुई गुफा के बारे में बता देता है. अब बंदर का साथी सोचता है.
जादुई पंछी की कहानी
यह जादुई गुफा में होनी चाहिए. वह एक योजना बनाता है. वह अपने मन में सोचता है. यह बंदर यहां से बहुत दूर चला जाए. वह बंदर गायब हो जाता है. उसके बाद बंदर का साथी उस जगह पर रहने लगता है. अब कोई भी उसे गुफा से बाहर नहीं कर सकता है. यह कहानी हमे सिखाती है. जीवन में हमे उन्हें अपने राज की बात नहीं बतानी चाहिए. जोकि हमारे लिए समस्या पैदा कर सकते है. अगर आपको यह jadui kahaniya for bandar ki kahani पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.
एक बंदर और लड़के की कहानी :- jadui kahaniya for bandar ki kahani
यह कहानी एक बंदर की है. वह पेड़ पर बैठा था. उसकी नज़र एक लड़के पर जाती है. वह लड़का बेहोश हो गया था. इसलिए वह लेटा हुआ था. वह बंदर उसके पास जाता है. मगर वह लड़का उठ नहीं रहा था. बंदर को लगता है. इसे उठाना चाहिए. मगर वह लड़का उठ नहीं पाता है. वह बंदर नदी के पास जाता है. उस जगह से पाने लाता है.
परियों की कहानी
उस लड़के पर गिरा देता है. वह लड़का उठ जाता है.
वह देखता है की उसके पास एक बंदर बैठा है. वह बंदर उस पर पानी गिरा रहा था. वह लड़का सोचता है.
यह बंदर बहुत समझदार है. इसलिए वह उस बंदर को पाने घर लेकर आता है.
क्योकि उसे वह बहुत अच्छा लगता है. वह लड़का जानता है.
यह बंदर मेरी बात नहीं समझ सकता है. मगर वह उससे कहता है.
आज तुमने मुझे बचा लिया है. क्योकि अगर तुम नहीं आते.
तो पता नहीं क्या हो जाता है.
वह लड़का कहता है की उसने एक भेड़िया देख लिया था.
वह नहीं जानता था. वह भेड़िया उसे देख पाया है या नहीं.
jadui kahaniya for bandar ki kahani, मगर वह लड़का बेहोश हो गया था. उसे समझ आ गया था. यह बंदर बहुत अच्छा है. उसने मुझे बचा लिया है. इसलिए वह दोनों अब साथ में रहते है. कभी कभी जानवर भी हमारी मदद कर देते है. इसलिए अगर आपको कोई भी जानवर भूखा मिलता है तो उसे भोजन जरूर देना चाहिए. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.
बंदर की दोस्ती हिंदी कहानी
वह बंदर पेड़ पर बैठा था. उस पेड़ पर बहुत आम लगे थे. वह बंदर उन्हें खा रहा था. उसे आम बहुत अच्छे लग रहे थे. कुछ समय बाद एक लड़का उस जगह पर आता है. बंदर उसे देखता है. वह पेड़ पर बैठा था. इसलिए लड़के को बंदर नज़र नहीं आता है. वह लड़का बहुत भूखा लग रहा था. वह एक पैर से नहीं चल सकता था. वह आम का पेड़ देखता है.
उसे लगता है. यहां पर आम तो है. मगर मेरे काम कैसे आ सकते है. में पेड़ पर नहीं चढ़ सकता हु. मुझे बहुत भूख भी लगी है. वह लड़का बहुत गरीब था. इसलिए वह आम को खाना चाहता था. मगर वह अब खा नहीं सकता था. वह बहुत कोशिश करता है. मगर उसके हाथ में आम नहीं आते है. वह दुखी हो जाता है. उस पेड़ के पास बैठ जाता है. वह बंदर सब कुछ देखता है. उसे समझ आता है.
वह लड़का भूखा लग रहा है. इसलिए वह आम खाना चाहता है. मगर आम उसके पास नहीं है. वह बंदर उसके लिए आम को तोड़ता है. नीचे गिरा देता है. वह लड़का सोचता है. यह आम अपने आप गिर गया है. उसे भूख लगी थी. इसलिए वह बहुत से आम खाना चाहता था. मगर एक आम ही उसके पास आया है. लेकिन वह लड़का देखता है. बहुत से आम गिर रहे है. अब उसकी नज़र उस बंदर पर जाती है. जोकि यह सबकुछ कर रहा है.
jadui kahaniya for bandar ki kahani, अब लड़का सोचता है. यह बंदर बहुत समझदार है. यह समझ गया है. मुझे भूख लगी है. इसकी सोच बहुत अच्छी है. मगर हर इंसान भी अगर ऐसा ही करता तो शायद कोई भी भूखा नहीं रह सकता है. इसलिए वह बंदर उसके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो गया था. कुछ देर बाद वह बंदर नीचे आता है. अब उसे डर नहीं लग रहा था. वह दोनों अब बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे. जीवन में कोई भी दोस्त हो सकता है. मगर सच्चा दोस्त वही होता है. जो मुसीबत में साथ देता है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.
Read more kids story :-
very good story
best monkey ki kahani
very good story in hindi
very nice
very nice
very nice jadui kahani
Read more story
https://www.storylikes.com/moral-stories-in-english-for-class-7/