King story in hindi | Hindi kahani of king
King story in hindi, राजा ने देखा कि अभी तक रानी महल में नहीं आई है राजा को बहुत बड़ी परेशानी हो रही थी क्योंकि रानी अभी तक नहीं आई थी समय बहुत अधिक हो गया था राजा को जब अधिक चिंता होने लगी तो उन्होंने सेनापति को बुलाया जब सेनापति आते हैं तो वह कहते हैं कि आपने मुझे बुलाया है राजा कहते हैं कि मुझे इस बात की बहुत परेशानी हो रही है कि रानी अभी तक नहीं आई है
राजा की नयी परेशानी :- King story in hindi and Hindi kahani of king

जबकि रानी को आ जाना चाहिए था सेनापति कहते हैं कि आप चिंता ना करें हम जल्दी ही रानी को खोज कर लाएंगे king कहते हैं कि तुम्हें समय से चले जाना चाहिए Because समय बहुत अधिक हो गया है सेनापति रानी की खोज में चले जाते हैं Because वह जानते हैं कि राजा की समस्या बहुत अधिक हो गई है वह रानी का इंतजार कर रहे हैं but रानी अभी तक नहीं आई है
राजा और किसान की कहानी
कुछ समय बाद सेनापति कुछ लोगों की आवाज सुनते हैं और सोचते हैं कि यह कौन लोग हैं जो यहां पर आवाज कर रहे हैं तभी वह देखते हैं कि रानी को वह पकड़ चुके हैं और रानी से कुछ पूछ रहे हैं जबकि रानी बहुत डरी हुई लग रही है, सेनापति को पता चल जाता है कि रानी को पकड़ा जा चुका है और उन लोगों ने रानी से पूछने के लिए कुछ सवाल किए हैं जो की रानी बताना नहीं चाहती हैं लोग राजा के खजाने की बात कर रहे हैं जिससे कि वह king का धन प्राप्त कर सके.
कबूतर और शेर की दोस्ती की कहानी
इस तरह वह रानी को परेशान कर रहे हैं सेनापति को इस बारे में पता चल जाता है वह राजा से आकर इस बारे में बात करते हैं राजा बहुत गुस्सा होते हैं और वह कहते हैं कि उन लोगों को पकड़ लिया जाए जिन्होंने रानी को पकड़ा है, सेनापति अपने सैनिक लेकर जाते हैं और उन्हें पकड़ने के लिए, उसके बाद में सभी लोग पकड़े जाते हैं king के सामने उन लोगों को पेश किया जाता है और पूछा जाता है कि तुमने रानी को क्यों पकड़ा था
धन को प्राप्त कर सकें :-
इस बारे में तुम्हें बताना होगा अगर तुम नहीं बताते हो तो तुम्हें सजा मिलेगी वह सभी लोग कहते हैं कि हमने रानी को इसलिए पकड़ा था Because हम धन चाहते थे जिससे कि आपके धन को प्राप्त कर सकें और हम उस काम को पूरा कर सके जो हम करना चाहते हैं तभी राजा पूछते हैं कि तुम किस काम के बारे में बात कर रहे हो,
जादुई पंछी की कहानी
सभी लोग कहते हैं कि हम जानते हैं कि आप ने राज्य पर बहुत बुरा असर छोड़ा है जिसकी वजह से हम सभी लोग परेशान हैं गांव में कोई भी लोग आपसे खुश नहीं है यह बात आप शायद जानते नहीं हैं इसलिए सभी ने मिलकर यह योजना बनाई थी कि रानी को पकड़ा जाए और राजा के धन को प्राप्त किया जाए but सेनापति की वजह से रानी को बचा लिया गया
अकबर और बीरबल के नए किस्से
राजा को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था कि यह किस बारे में बात कर रहे हैं
तभी राजा पूछते हैं कि मैंने तुम्हें किस तरह से परेशानी दी है
तुम मुझसे कह सकते हो उसके बाद सभी लोगों ने कहा कि जिस बारे में हमने बात की थी,
आपने उसके बारे में कोई काम नहीं किया है
जिसकी वजह से हम सभी लोग परेशान हैं और यही कारण है कि
हम आपसे भी परेशान हैं तभी राजा को सब कुछ समझ में आ जाता है कि
यह उस आदमी ने किया है उसे बुलाया जाता है.
सोने का अंडा बच्चों की कहानी
और पता चल जाता है कि यह सब कुछ उसने अपनी खुशी के लिए किया है जिसकी वजह से वह सारा धन अपने पास रख चुका था और king को इस बारे में कोई खबर नहीं थी इस तरह सभी को पता चल गया था कि इसमें राजा की कोई गलती नहीं है राजा ने तो उनकी भलाई के लिए काम किया था, but उस आदमी ने उनकी भलाई नहीं की और सारा धन अपने पास रख लिया इस तरह सभी गांव वाले king से माफी मांगते हैं और कहते हैं कि हमें नहीं पता था कि यह आदमी धोखा कर रहा है
कहानी का मोरल :-
King story in hindi, Hindi kahani of king, राजा कहते हैं कि तुम्हें सोच कर ही फैसला लेना चाहिए जी अगर तुम हमसे पूछते तो शायद हम इस बारे में पता देते but तुमने इस बारे में कोई बात नहीं की और जिसकी वजह से हम सभी को परेशानी हुई तुम्हें यह सोचना चाहिए जीवन में फैसला लेने से पहले आपको बहुत बार सोचना पड़ता है जिससे कि आप एक अच्छा असर छोड़ पाए अगर आपको यह राजा की कहानी, story in hindi पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं.
राजा का पक्षी हिंदी कहानी :- King story in hindi
वह राजा अपने पक्षी को बहुत प्यार करता था. क्योकि उसे वह जब मिला था जब वह घायल था. इसलिए वह अपने पक्षी से बहुत प्यार करता था ऐसा नहीं था की राजा ही पक्षी से प्यार करता था बल्कि वह पक्षी भी राजा को बहुत प्यार करता था. वह राजा जब भी भोजन करता था. अपने पक्षी को भी भोजन देता था. वह दोनों साथ में ही भोजन करते थे. एक दिन की बात है. राजा शिकार पर गए थे. मगर राजा को कुछ लोगो ने बंदी बना लिया था.
भगवान पर विश्वाश हिंदी कहानी
जब राजा शिकार से वापिस नहीं आते है. तो सभी लोगो को बहुत चिंता भी होती है. लेकिन बहुत खोजने पर भी राजा नहीं मिल पाए थे. वह सभी बहुत बड़ी समस्या में आ आ गये थे. कोई नहीं जानता था. राजा किस जगह पर है. मगर वह पक्षी राजा की खोज में जाता है. वह राजा को खोज लेता है. वह देखता है की राजा को एक पेड़ से बांध दिया है. राजा अपने पक्षी को देखते है. वह कहते है की सेनापति को यहां पर आना चाहिए. वह पक्षी महल में जाता है उसके बाद सेनापति के पास बैठ जाता है. सेनापति उसके साथ में जाते है.
तेनाली रमन और गिलहरी की कहानी
King story in hindi, Hindi kahani of king, उन्हें राजा मिल जाते है उन लोगो को भी पकड़ लिया जाता है. यह सब कुछ पक्षी की वजह से हुआ था. जब राजा महल में आते है उसके बाद वह कहते है की यह पक्षी हमारे लिए बहुत अनमोल है आज इस पक्षी की वजह से हम यहां पर आये है कोई भी मेरे बारे में पता नहीं कर पाया था. मगर यह पक्षी मुझे खोजकर लाया है. जीवन में एक बात याद रखनी चाहिए जो हमसे प्यार करता है. वह हमारे लिए सब कुछ कर सकता है. इसलिए सभी को प्यार करना चाहिए.
Read more kids story :-
very good story
Best Story in hindi….
Read More Story :- https://www.shortstories.duniahub.com/stories-in-english-about-success/
Read More Story :- https://www.storylikes.com/moral-stories-in-english-about-hard-work/
https://duniahub.in/jeevan-ki-moral-stories-in-hindi/
Read More kids story
https://www.panchatantra.co.in/moral-story-in-hindi-for-kids/